आजमगढ़: अब दूर होगी आक्सीजन की कमी, प्लांट लगाने का काम शुरू
By -
Friday, April 23, 20211 minute read
0
आजमगढ़, 23 अप्रैल। सरकार की सख्ती का असर राजकीय मेडिकल कालेज में प्रस्तावित आक्सीजन प्लांट को जमीन पर उतरने की रफ्तार में दिख रहा है। 21 दिन में प्लांट से आक्सीजन उत्पादन की टाइमलाइन निर्धारित की गई तो कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड ने काम भी शुरू कर दिया। राजकीय मेडिकल कालेज के जिम्मेदार भी मिनट-टू-मिनट की मॉनीटरिग कर रहे हैं। लाजिमी भी कि आक्सीजन की दुश्वारियों से मरीजों की जान जहां अटक जा रही तो वहीं जिम्मेदारों को भी उन्हें बचाने की चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। मेडिकल कालेज में आक्सीजन का प्लांट अस्तित्व में आते ही लोगों को उसका लाभ मिलने लगेगा।
Tags: