आजमगढ़: दो असलहाधारी युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

Youth India Times
By -
0

-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सतर्कता बरत रही पुलिस ने रविवार की रात देवगांव कोतवाली क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मौजूद दो असलहाधारी युवकों को धर दबोचा।
देवगांव कोतवाली में तैनात अपराध निरीक्षक राकेश कुमार सिंह व उनकी टीम को रविवार की रात जरिए मुखबिर सूचना मिली की क्षेत्र के बूढ़ऊ बाबा मंदिर के समीप किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में दो युवक असलहे के साथ मौजूद हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर रात करीब 9 बजे छापेमारी कर वहां खड़े दो युवकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 12 बोर व 315 बोर के दो तमंचे मय कारतूस बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों में अजय कुमार उर्फ रामसमुझ पुत्र रामरूप ग्राम उसरौली तथा उमेश चैहान पुत्र सूर्यबली ग्राम बनारपुर कोतवाली क्षेत्र देवगांव के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)