आजमगढ़: शिब्ली नेशनल कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष के असामयिक निधन पर हुई शोक सभा
By -Youth India Times
Thursday, April 08, 2021
0
आजमगढ़। शिब्ली नेशनल कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ० हकीमुद्दीन साहब के अचानक दिनांक 7 अप्रैल को लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज में देहान्त होने पर गंतव्य आत्मा की शान्ति के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं उनके करीबी मित्र डॉ० अलाउद्दीन खां ने उनके व्यक्तित्व एवं कृत्रित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी बहुत सारी खूबियों का उल्लेख करते हुए बताया कि डॉ० साहब एक नेकदिल एवं सच्चे व हमदर्द इंसान थे। अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ० मोहम्मद खालिद उनके साथ बिताये हुए अपने कीमती पलों को याद करते हुए भावुक हो गये। उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ० मोहम्मद ताहिर ने भी उनके लिए दुआ-ए-मगफिरत की। अरबी के विभागाध्यक्ष डॉ० मोहिउद्दीन आजाद इस्लाही ने भी उनसे सम्बन्धित संस्मरणों को याद करते हुए अपनी श्रद्धान्जली अर्पित की। राजनीति विज्ञान विभाग के उनके साथी डॉ० शफीउज्जमां ने भी उनके साथ बिताये हुए पलों को याद करते हुए कहा कि कार्य करने का हुनर सही मायनोंए में मैंने उनसे ही सीखाए अब बस उनकी यादें ही शेष हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० मोहम्मद सलमान अन्सारी ने उनको याद करते हुए उनके लिए दुआ-ए-मगफिरत की। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ० शफकत अलाउद्दीन, शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ० एस०जेड० अली (जिम्मी), चीफ प्रॉक्टर डॉ० जफर आलम, डॉ० अल्ताफ अहमद, डॉ० मिर्जा जीशान बेग, डॉ० जर्रार अहमद, डॉ० एह्तेशामुल हक, डॉ० मोहम्मद हारुन, डॉ० मोहम्मद आरिफ, डॉ० शफकत उस्मानी, डॉ० मोहम्मद साजिद, मिर्जा असद बेग, शाह माजिद जाहिद, मर्जा अनवर बेग, डॉ० शमीम खान, डॉ० मोहम्मद इब्राहीम खान, मोहम्मद शाहिद, डॉ० मोकर्रम अली, बदीउज्जमां, ओबैदुल्लाह, मो० राफे इत्यादि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अन्त में उनके लिए प्रार्थना की गयी कि ईश्वर उन्हें जन्नत में आला मुकाम अता फरमाए।