मऊ में इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दस बंदरों की मौत

Youth India Times
By -
0

रेलवे ट्रैक पर बच्चे को बचाने में हुई घटना, एक दर्जन बंदर घायल
मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र में किन्नुपुर गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर शनिवार की सुबह एक बंदर के बच्चे को बचाने के चक्कर में 12 बंदर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में दस बंदरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो। गए स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर तसीलदार, नगर पालिका अधिकारी, पशु अस्पताल के डाक्टर और पुलिस के साथ क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से बंदरों का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों की टोली आए दिन धमकती रहती है। शनिवार की सुबह सात बजे के करीब बंदरों का झुंड परदहां ब्लाक के पनियरा गांव से निकलकर किन्नुपुर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे । इसी दौरान बंदर का एक बच्चा रेवले ट्रैक पर खेलने लगा, इसी दौरान वाराणसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गई, रेलवे ट्रैक पर खेल रहे बंदर के बच्चे को बचाने के चक्कर में ट्रेन से कटकर 10 बंदरों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हादसे के बाद दर्जनों बंदर ट्रैक के किनारे ही जुट गए। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई लेकिन आसपास दर्जनों बंदरों के मौजूद रहने से कोई मृत बंदरों के पास कोई जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा था। विवेक सिंह निकुंभ मृत पड़े बंदरों के पास पहुंचे और शवों को रेलवे लाइन से उठाकर एक स्थान पर एकत्र किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर तहसीलदार, पुलिस, नगर पालिका और पशु अस्पताल की टीम के साथ गांव निवासी मंतोष पांडे, अंकित पांडे, राहुल सिंह, विरेंद्र यादव सोनू, विवेक सिंह निकुंभ, अंशुमान सिंह, मनीष सिंह, प्रेम शंकर यादव, सहित सैकड़ों ग्रामीण की उपस्थित में बंदरों का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)