फर्जी लाइसेंस मामले में मुख्तार अंसारी को मिली जमानत
By -Youth India Times
Friday, April 09, 2021
0
मऊ। मऊ जिले के सदर विधायक मुख्तार अंसारी को फर्जी लाइसेंस मामले में कोर्ट से जमानत मिल गई है। शुक्रवार को जिला जज ने जमानत प्रार्थना पत्र सुनवाई की। मामले के अनुसार, विधायक मुख्तार अंसारी ने अपने लेटर पैड पर कुछ लोगों को असलहा का लाइसेंस दिए जाने की सिफारिश जिलाधिकारी से की थी। बाद में जांच में उन सभी लोगों के पते फर्जी पाए गए। इस आधार पर दक्षिणटोला थाने में मुख्तार अंसारी सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।