आजमगढ़: स्कार्पियो-बाइक की टक्कर में एक मरा, दो घायल
By -Youth India Times
Monday, April 26, 2021
0
रिपोर्ट: रमेश यादव आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के कोठिया मोड़ के पास सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। इसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी अनिल (40) पुत्र बीरबल, तारा (38) पुत्र रामसूरत व चंद्रकेश (35) पुत्र शिवराम भवन पेंटिग का काम करते थे। एक बाइक पर सवार होकर तीनों काम की तलाश में सरायमीर गए थे। वहां से घर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया। तीनों घायलों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरेवां, सरायमीर में भर्ती कराया गया जहां अनिल की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया। उसके बाद अनिल को फूलपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बाकी का इलाज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य में चल रहा था। हादसे के बाद डाइवर स्कॉर्पियो का फरार हो गया। पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया। अनिल तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और भवन पेंटिग का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।