आजमगढ़: स्ट्रेचर पर तड़पते रहे मरीज, नहीं मिला बेड
By -
Wednesday, April 28, 2021
0
आजमगढ़। मंडलीय जिला अस्पताल में मंगलवार की रात सरकार के दावे का दम निकलता दिखा। व्यवस्था चरमराने के कारण इमरजेंसी कक्ष में तीन घंटे तक मरीज स्ट्रेचर पर तड़पते रहे लेकिन बेड नहीं मिल सका। डॉक्टर ने आक्सीजन उपलब्ध न होने पर दवा की पर्ची लिखकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली। मुश्किलें भाप मरीज लौटने लगे तभी एक एक मरीज की मौत हो गई तो हंगामा शुरू हुआ तो खुद एसआइसी को व्यवस्था की कमान संभालनी पड़ी। दरअसल, दूसरी शिफ्ट के डॉक्टर और फार्मासिस्ट के पहुचंने से पूर्व ही पहली शिफ्ट के सभी स्टाफ चले गए थे।
Tags: