आजमगढ़ : पुलिया निर्माण को लेकर दो गांवों के लोग आमने-सामने

Youth India Times
By -
1 minute read
0

दोपहर दो बजे से शुरू विवाद दो घंटे बाद पुलिस के पहुंचने पर हो सका शांत 

आजमगढ़। नेशनल हाईवे के दोनों तरफ जलनिकासी के लिए कराए जा रहे पुलिया निर्माण को लेकर रविवार को दो गांवों के लोग आमने-सामने आ गए। दोपहर दो बजे से शुरू विवाद दो घंटे बाद पुलिस के पहुंचने पर शांत हो सका। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा और रसूलपुर के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण गायत्री प्रोजेक्ट द्वारा कराया जा रहा है। जगह-जगह जलनिकासी के लिए पुलिया का भी निर्माण कराना है। पुलिया न बनने से पिछली बरसात में रसूलपुर गांव का पानी इधर-उधर न जाकर गांव में ही घुसने लगा, जबकि रानीपुर रजमो, शिवराजपुर, रसूलपुर माइनर से आने वाला पानी भी इसी गांव के इर्द-गिर्द एकत्र होता है। थाना दिवस पर उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद पुलिया निर्माण का निर्माण शुरू कराया गया लेकिन ऐसी व्यवस्था नहीं बनाई गई कि दोनों तरफ की जलनिकासी हो सके। बेलवा और आदमपुर के लोगों ने इसका विरोध किया कि ऐसी जगह पुलिया का निर्माण किया जाए जिससे पानी सीधे नदी में चला जाए। पुलिया के सहारे यदि गांव में पानी आता है तो किसानों का काफी नुकसान होगा और घर भी डूब जाएंगे। वहीं रसूलपुर के लोगों ने पुलिया निर्माण का समर्थन किया जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 13, March 2025