आजमगढ़: बहुज्ञ विधिवेत्ता अर्थशास्त्री, कुशल राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक थे बाबा साहब-ओंकार

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़ 14 अप्रैल। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारतीय संविधान निर्माता भारत के प्रथम विधि एवं न्यायमंत्री बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर की जयंती उपाध्यक्ष बेलाल अहमद एडवोकेट की अध्यक्षता में मनाई गयी कांग्रेसियों ने बाबा साहब की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया नमन किया।
कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर को याद करते हुये कहा वह बहुज्ञ विधिवेत्ता अर्थशास्त्री एवं कुशल राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक थे। उन्होंने अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया उन्होंने शोषित पीड़ित लोगों के उत्थान के लिये अनेक कार्य किये जो अविस्मरणीय है। हम कांग्रेसजन उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज के दबे कुचले लोगों के हितों की रक्षा के लिये कार्य करें यही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम में श्याम देश यादव, पूर्णमासी प्रजापति, ओंकार पांडेय देवमुनी राजभर, मुन्नू मौर्य, शंभू शास्त्री, रियाज अहमद, विपिन पाठक, हरीश्चंद्र शास्त्री, प्रदीप यादव, आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)