आजमगढ़: निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाने पर हर्ष
By -Youth India Times
Friday, April 09, 2021
0
मुहब्बतपुर गांव सहित क्षेत्रवासियों का अरविन्द सिंह ने व्यक्त किया आभार आजमगढ़। खण्ड विकास सठियांव अंतर्गत ग्राम पंचायत मुहब्बतपुर निवासनी सरिता सिंह पत्नी अरबिन्द सिंह ने बुधवार को नामांकन के पहले दिन क्षेत्र पंचायत पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया था। अगले दिन गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन विरोध में कोई बीडीसी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नही किया । इस प्रकार निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना जाना सुनिश्चित हैं । गुरुवार को शाहगढ चैराहे के पास एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर मुबारकबाद दिये । मुबारकबाद देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख पल्हना सतीश सिंह, अशोक पांडेय प्रतिनिधि, सुनील सिंह बल्लू, समशुद्दीन प्रधान, राजेश सिंह, रामेश्वर सिंह पूर्व प्रधान, लक्ष्मी कांत सिंह, सतीश सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को आपस मे मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया है। निर्विरोध चुने जाने पर ग्रामीणों को प्रसंशा करते हुए प्रमुख समाज सेवी अरबिन्द सिंह ने आभार प्रकट किया है और सभी के साथ और सहयोग के प्रति अपना संकल्प दोहराया हैं कि सबकी समस्याओं का निराकरण भविष्य में हर तरह से समर्पण भाव से काम करने का वचन लिया है । गांव की सम्मानित जनता की भूरि-भूरि प्रसंशा के साथ बधाई दी हैं।