आजमगढ। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव गांव में चुनावी रंजिश को लेकर सोमवार की रात स्कार्पियो सवार कतिपय लोगों ने प्रधान पद के एक प्रत्याशी पर फायर किया और जब वह बचकर भागने लगा तो दौड़ाकर लात-घूसों से पीटा। सठियांव गांव निवासी राजेंद्र चौहान प्रधान पद के प्रत्याशी रहे हैं। आरोप है कि सोमवार की रात बाजार से घर जा रहे थे कि गांव के बाहर सिक्स लेन के समीप पहले से इंतजार कर रहे स्कार्पियो सवार लोगों ने फायर कर दिया। किसी तरह से बचकर भागने लगे तो दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई शुरू कर दी। बचकर भागने लगा तो फिर दौड़ा लिया। चर्चा तो यह भी है कि पुलिस ने वाहन सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है लेकिन पुलिस ने इंकार किया है। इस बाबत पीड़ित ने तहरीर दे दी है। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा का कहना है कि मामला संज्ञान में है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।