आजमगढ़: कलेक्ट्रेट परिसर के बैंक शाखा में लगी आग, भारी नुकसान
By -Youth India Times
Monday, April 19, 20211 minute read
0
शॉर्ट सर्किट बनी घटना की वजह -वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट भवन में रविवार की रात इलाहाबाद बैंक की शाखा में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग जाने से भारी नुकसान की खबर मिली है। कलेक्ट्रेट भवन परिसर में स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में रविवार की देर रात करीब 1.30 बजे आग की लपटें उठने लगीं। कलेक्ट्रेट परिसर में नियुक्त चैकीदारों के माध्यम से घटना की जानकारी शहर कोतवाली एवं अग्निशमन विभाग को दी गई। बैंक में आग लगने की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। अग्निशमन कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में बैंक के अंदर स्थित कैश काउंटर के फर्नीचर व अभिलेख आदि पूरी तरह जलकर खाक हो गए। होने वाले नुकसान के बाबत बैंक शाखा प्रबंधक से जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।