आजमगढ़: असलहाधारी बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटी बाइक

Youth India Times
By -
0

महाप्रधानी का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी से मिलने जाते समय हुई घटना
दो बाइकों पर सवार लुटेरों ने मोबाइल व चार हजार रुपये भी छीने
आजमगढ़। बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को निशाना बनाकर उसकी नई स्प्लेंडर बाइक, मोबाइल व चार हजार रुपये लूट ले गए। पुलिस बदमाशों के पीछे दौड़ी लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। 
जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरीदाबाद गांव निवासी सौरव यादव पुत्र कतवारु यादव बुधवार को दिन में साढ़े 11 बजे अपनी नई स्प्लेंडर बाइक लेकर गोठाव गांव निकले थे। उन्हें महाप्रधानी का चुनाव लड़ रहे एक व्यक्ति से मुलाकात करनी थी। वे फरीद गंज कमरावा गांव के निकट पहुंचे थे कि पीछे दो बदमाश ओवरटेक कर पहुंच आए। बदमाशों ने सौरभ को असलहे के दम पर रोक लिया और उसकी बाइक छीन ली। भागने से पूर्व एक मदमाश ने सौरव का मोबाइल एवं उनकी जेब में पड़े चार हजार रुपये भी छीन लिए। गंभीरपुर थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया मय घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। घटना की भनक लगने पर इलाकाई लोग भी मौके पर पहुंच गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)