आजमगढ़: तमंचा व शराब के साथ तीन धराये

Youth India Times
By -
0

पकड़े गए आरोपियों में एक गैंगस्टर भी शामिल
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को अवैध असलहा व शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में एक व्यक्ति गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित बताया गया है। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के सहजेरपुर पुलिया के समीप एक व्यक्ति को 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया अनोज कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत छितौनी गांव का निवासी बताया गया है।
तरवां थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र के रस्तीपुर व गतवा गांव के मध्य स्थित लोनी नदी पुल पर बैठे एक युवक को 315 बोर तमंचा के साथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी सागर चैहान पुत्र स्व. रामसूरत क्षेत्र के जुवां गांव का निवासी बताया गया है। थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज हैं। इसी क्रम में सिधारी थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह बेलइसा ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति को 10 लीटर अवैध शराब से भरी जरीकेन के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया व्यक्ति क्षेत्र के पल्हनी गांव का निवासी बताया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)