आजमगढ़ : निजी अस्पताल ने मरीज से मांगा ऑक्सीजन, डीएम ने लगाई फटकार
By -Youth India Times
Monday, April 26, 20211 minute read
0
आजमगढ़। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने और लोगों को आक्सीजन के साथ जरूरी दवाएं उपलब्ध कराने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्राइवेट अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। लेकिन यह निजी अस्पताल अपनी मनमानी करने में जुट गए हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया। जब एक व्यक्ति मरीज को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचा। अस्पताल संचालकों द्वारा मरीज से ही आक्सीजन की मांग की जाने लगी। मरीज के साथ पहुंचे लोग काफी परेशान हुए। उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि वह किस प्रकार आक्सीजन की व्यवस्था करें। तभी इस बात की जानकारी किसी ने डीएम राजेश कुमार को दे दी। सूचना मिलते ही डीएम राजेश कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल संचालकों को फटकार लगाई और कहा कि मरीज कहां से आक्सीजन लाएगा। अगर आपके पास आक्सीजन नहीं है तो आप हमसे कहिए हम आक्सीजन आपको उपलब्ध कराएंगे। डीएम राजेश कुमार ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल संचालकों द्वारा अगर इस तरह की हरकत मरीजों से की जाती है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।