उपजिलाधिकारी ने बिल्थरारोड व्यापार मंडल व नपं के सहयोग पर दी बधाई
By -Youth India Times
Monday, April 19, 20211 minute read
0
Report- Ashok jaiswl बलिया। कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के उद्देश्य से बिल्थरारोड व्यापार मंडल द्वारा सोमवार को अभूतपूर्व बंदी कर शासन को दीए गए सहयोग का उपजिलाधिकारी ने सराहना की है। उन्होंने इस सहयोग के लिए व्यापार मंडल व नगर पंचायत का शुक्रिया अदा किया है। प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से शनिवार की रात से लगाए गए 35 घंटे के कर्फ्यू (लाकडाऊन) को और प्रभावी बनाने के लिए बिल्थरारोड व्यापार मंडल द्वारा सोमवार को भी पूर्ण रूप से बंदी की लिखित घोषणा की गई थी। व्यापार मंडल की इस घोषणा का व्यापारियों द्वारा पूर्ण पालन किए जाने पर उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव ने व्यापार मंडल व नगर पंचायत बिल्थरारोड को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में एसडीएम ने लिखा है कि आज की इस सफल बंदी के लिए मैं व्यापार मंडल और नगर पंचायत का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं। बलिया में और खासकर अपने बेल्थरा रोड तहसील में कोरोना की संक्रामकता लगातार बढ़ रही है और ऐसी स्थिति में व्यापार मंडल और नगर पंचायत का सहयोग आगे भी जारी रहे इसकी मैं अपेक्षा करता हूं। जिस प्रकार क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसे देखते हुए उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि व्यापार मंडल द्वारा आगे भी प्रशासन का इसी प्रकार सहयोग करती रहेगी।