बिल्थरारोड तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता के छोटे भाई की कोरोना से मौत

Youth India Times
By -
0

Report- Ashok Jaiswal

अहमदाबाद के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस
बलिया। देशभर में कोरोना का तांडव जारी है। बिल्थरारोड तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता के छोटे भाई की अहमदाबाद में कोरोना से मौत हो गई। उनकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम की स्थिति है।
बिल्थरारोड नपं के वार्ड नं0- 2 निवासी अधिवक्ता संजीत कुमार गुप्त के छोटे भाई धर्मेंद्र कुमार गुप्त (40) अहमदाबाद में एक दवा कम्पनी में बतौर फार्मेसिस्ट के रुप में कार्यरत थे। वह चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर थे। पिछले एक सप्ताह पूर्व वह कोरोना से संक्रमित हो गये थे। अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम उनकी सांसे टूट गई। मृतक अपने पीछे पत्नी सारिका गुप्ता व एक पुत्र दिव्यांश (14) व एक पुत्री रिद्विमा (11) छोड़ गए हैं। उनके बड़े भाई अधिवक्ता संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी बीमारी की खबर सुनकर अहमदाबाद पहुंचे उनके तीसरे भाई अधिवक्ता रामनारायण गुप्ता ही उनका अंतिम संस्कार करेंगे। उधर उनकी मृत्यु का समाचार मिलते ही उनके बिल्थरारोड स्थित घर पर शुभेच्छुओं का तांता लग गया है। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में नपं अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त, अरूण श्रीवास्तव, विशाल सिंह, डा० शेषमणि सिंह, दिलीप जायसवाल, प्रशांत कुमार मंटू, अशोक जायसवाल, देवेंद्र कुमार गुप्त आदि प्रमुख रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)