आजमगढ़: प्रत्याशी का माफिया से संपर्क निकला तो खानी पड़ेगी जेल की हवा
By -Youth India Times
Thursday, April 01, 2021
0
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल कराने को डीएम राजेश कुमार व एसपी सुधीर सिंह ने तहसील सगड़ी के अंतर्गत ब्लाक अजमतगढ़ व बिलरियागंज सहित कई संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का किया भौतिक निरीक्षण आजमगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल कराने को डीएम राजेश कुमार व एसपी सुधीर सिंह ने तहसील सगड़ी के अंतर्गत ब्लाक अजमतगढ़ व बिलरियागंज सहित कई संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का भौतिक निरीक्षण किया। कुख्यात ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के ब्लाक अजमतगढ़ के छपरा सुलतानपुर के अलावा मेघई खास, बिलरियागंज के अंडाखोर, जमेतुल फलाह विद्यालय पोलिग बूथ व बिलरियागंज ब्लाक का भी निरीक्षण किया। एसपी ने कहाकि नामांकन, मतदान और मतगणना सीसी टीवी कैमरे की नजर में होगा। लखनऊ से अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की मानिटरिग सीसी टीवी कैमरे से की जाएगी। डीएम व एसपी ने अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र छपरा सुलतानपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिए। उसके बाद अतिसंवेदनशील केंद्र पर ग्राम पंचायत के प्रत्याशियों संग बैठक की। छपरा सुलतानपुर में प्रधान पद एससी महिला व बीडीसी के दो पद एक सामान्य तो दूसरी एससी के लिए सुरक्षित है। कुल मतदाता 3852 हैं। छह मतदान केंद्र बनाए गए हैं। डीएम ने दोनों पदों के प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उनकी समस्या की जानकारी ली। उन्हें आचार संहिता के पालन के लिए जागरूक किया। एसपी ने कहाकि संवेदनशील बूथ पर मतदान करें, सुरक्षा इंतजाम हमारे जिम्मे छोड़ें। असामाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम वागीश कुमार शुक्ला, सीओ अजय कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर हिमेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी थे।