सीएचसी सीयर को अभी भी है आक्सीजन की सप्लाई का इंतजार
Report- Ashok jaiswal बलिया। जनपद में कोरोना संक्रमितों की तादात में लगातार वृद्धि जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जनपद में आज कुल 681 केस कोरोना पाजिटिव पाए गए। जहां तक मृतकों की संख्या का सवाल है तो कुल 7 लोगों (जिसमें चार पुरूष व तीन महिलाएं शामिल हैं) ने दम तोड़ दिया। इस तरह जनपद में एक्टिव केस 3734 तथा मृतक संख्या 161 हो चुकी है। बुधवार को तीन लोग डिस्चार्ज होकर घर गये। उधर सीएचसी सीयर राम भरोसे चल रही है। बुधवार को भी अस्पताल में आक्सीजन का अभाव रहा। बुधवार को बिल्थरारोड में 33 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा0 तनवीर आजम को आज के हालात में मरीजों की प्राण रक्षा के लिए अभी भी आक्सीजन सप्लाई का इंतजार है। अस्पताल में आक्सीजन न होने की खबर से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व भय का वातावरण है। देखना है स्वास्थ्य विभाग कब तक सीएचसी सीयर को आक्सीजन उपलब्ध कराने में सक्षम साबित होता है।