आजमगढ़: सहायक चकबंदी अधिकारी सहित तीन पर दर्ज हुआ मुकदमा
By -Youth India Times
Thursday, April 08, 2021
0
अभिलेख में हेराफेरी कर चक किया इधर से उधर करने का आरोप आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर जमुड़ी स्थित सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय के अधिकारी सहित तीन लोगों पर पुलिस ने अभिलेख में हेराफेरी कर चक बिगाड़ने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। न्यायालय के आदेश पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। सिधारी थाना क्षेत्र के समेदा भरथही गांव निवासी हरेन्द्र यादव पुत्र राम वृक्ष यादव का चक पड़ोसी गांव राऊत मऊ में है, जहां चकबंदी प्रकिया चल रही है। चकबंदी प्रक्रिया के लिए जमुड़ी में सहायक चकबंदी कार्यालय खुला है। हरेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि सहायक चकबंदी अधिकारी, चकबंदीकर्ता व चकबंदी लेखपाल मनमानी कर रहे थे। उनके विरूद्ध एक साल पूर्व डीएम से शिकायत की थी। इसके बाद चकबंदी अधिकारी, चक बिगाड़ने की धमकी देने लगे। अभिलेखों में हेराफेरी कर रकबा व मालियत में हेराफेरी कर दिए। मूल जोत के स्थान पर दूसरे स्थान पर चक दे दिए। चकबंदी अधिकारी के आदेश का भी उलंघन किया। फर्जी अभिलेख से एक चक बनाया है जिसकी स्थलीय भूमि मौके पर नहीं है। इसके साथ ही एक चक आठ कोना का बनाया है। पीड़ित ने आरोपियों के विरूद्ध तहरीर दी कार्रवाई न होने पर एसपी से मिला। रिपोर्ट दर्ज न होने पर न्यायालय में गुहार लगाई। मुबाकरपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सहायक चकबंदी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, चकबंदीकर्ता दिनेश कुमार व चकबंदी लेखपाल आशीष पांडेय के विरूद्ध धोखा धड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।