आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि प्रदेश पार्टी के निर्देश पर अनाधिकृत निर्णय लेने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त विधानसभा क्षेत्र-345 सगड़ी के नि0अध्यक्ष रामदरश यादव व नि0उपाध्यक्ष हारून खान को बर्खास्त कर दिया गया है तथा पार्टी के पदों से हटा दिया गया है।