-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के महुला डगरा के समीप गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार मुर्गा व्यवसायी की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज बाजार अंतर्गत पूरा गोला मुहल्ला निवासी मोहम्मद आजाद (26) पुत्र गामा कुरैशी करीब सात वर्षों से रौनापार क्षेत्र के हाजीपुर में मुर्गे का व्यवसाय करते थे। गुरुवार की शाम वह बाइक से अपने व्यवसाय स्थल पर आते समय महुला डगरे के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस हादसे में मौके पर ही व्यवसायी की मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर तथा अभी अविवाहित थे।