आजमगढ़ सड़क दुर्घटना मौत मामले का सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Youth India Times
By -
0

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुँच कर पीड़ितों की हर सम्भव मदद करने तथा घायलों का समुचित उपचार कराने के दिये निर्देश
आजमगढ़/लखनऊ, 24 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आजमगढ़ के थाना जहानागंज क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुँच कर पीड़ितों की हर सम्भव मदद करने तथा दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें आजमगढ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के सुहवल बाजार के पास शुक्रवार की देर रात तिलकोत्सव समारोह से लौट रही तीन गाड़ियां एक के बाद एक कर सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बोलेरे सवार चार लोगों की जहां मौत हो गई वहीं सात अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया। गाजीपुर जिले मे मरदह थाना अंतर्गत लहुराखुर्द गांव निवासी मल्लू शर्मा पुत्र जयगोविंद, रामचीज सिंह पुत्र स्व. राम मियादी व सच्चिदा सिंह पुत्र स्व. अवधनाथ सिंह व जनार्दन चैहान पुत्र स्व. चेखूरी चैहान निवासी भोजापुर मरदह जिला गाजीपुर चार पहिया में सवार होकर कहीं तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने गए थे। रात में इन चारों के अलावा दर्जनभर अन्य लोग तीन चार पहिया वाहन में सवार होकर वापस लौट रहे थे। अभी वे जहानागंज थाना अंतर्गत सुहवल बाजार में ही पहुचे थे कि सामने से आ रही ट्रक से एक के बाद एक कर तीनो चार पहिया वाहन टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और बचाव व राहत कार्य स्थानीय लोगों द्वारा शुरू कर दिया गया। इस बीच जहानागंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाल गया और सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी भेजा गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख सात घायलों को तत्काल रात में ही वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं मल्लू शर्मा, रामचीज सिंह, सच्चिदा सिंह व जनार्दन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इनके शवों को कब्जे मे लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)