आजमगढ़: बेटों की मौत के सदमे से नहीं उबर सका उमेश, लगा ली फांसी

Youth India Times
By -
1 minute read
0

महाराजगंज क्षेत्र के मंदरेपुर गांव की घटना
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दो बेटों की मौत का सदमा ऐसा लगा कि 35 वर्षीय युवक बर्दाश्त नहीं कर सका। नतीजा रहा कि शुक्रवार की रात जब परिजन पड़ोस में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, इसी बीच उसने मौका पाकर मौत का वरण कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के मंदरेपुर ग्राम निवासी उमेश (35) पुत्र प्यारे निषाद परिवार की आजीविका चलाने के लिए मजदूरी तथा पेड़ से ताड़ी उतारने का कार्य करता था। उमेश की चार संतानों में दो पुत्र व दो पुत्री थे। दोनों नाबालिग बेटों की असमय हुई मौत से उमेश को ऐसा सदमा लगा कि वह उससे उबर नहीं सका। इसी के चलते उमेश हमेशा अवसाद में रहता था। शुक्रवार की शाम पड़ोस में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसके परिवार के सदस्य चले गए। इसी बीच मौका पाकर उमेश ने घर में लूंगी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। देर रात जब परिजन घर लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत मृतक के परिजनों का कहना है कि बेटों की मौत के बाद उमेश की मानसिक हालत ठीक नहीं चल रही थी। ऐसे में उसने आत्महत्या जैसा कड़ा कदम उठा लिया। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 7, April 2025