आजमगढ़: दुबई में युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

Youth India Times
By -
0

अल्हेयर मार्किट में टेलरिंग मैटेरियल की दुकान चलाता था मृतक
आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवां गांव निवासी जफर आलम शेरवानी (40) पुत्र अकील अहमद का सोमवार की रात 8 बजे दुबई के अलऐन-अबू जहबी हाइवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । वह अलऐन शहर में करीब नौ वर्षों से रहते थे। अभी चार माह पूर्व घर से गए हुए थे।
अलऐन शहर के अल्हेयर मार्किट में टेलरिंग मैटेरियल की दुकान चलाते थे। मृतक के चार भाई और दुबई में ही रह कर कारोबार करते हैं। जैसे ही खबर शेरवां गांव में पहुंची परिवार में कोहराम मच गया। शेरवां गांव में ही उनकी ससुराल और सरायमीर अनीस बीएससी मार्ट के यहां ननिहाल है। जिसके कारण सरायमीर से लेकर शेरवां तक मातम छाया हुआ है। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। मृतक नौ भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। मृतक के अन्य भाई सरायमीर में कपड़े और मार्बल की दुकान चलाते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)