अजीत हत्याकांड में कुण्टू-अखंड सहित आठ के खिलाफ आज दाखिल होगी चार्जशीट
By -
Wednesday, April 07, 20212 minute read
0
छह जनवरी को कठौता चौराहे पर अजीत सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। अजीत के साथ मौजूद मोहर सिंह ने आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू सिंह उर्फ ध्रुव और अखण्ड, गिरधारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। ध्रुव और अखण्ड को साजिशकर्ता बताया गया था। इस मामले में गिरधारी को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है। जबकि ध्रुव, अखण्ड, शूटर संदीप उर्फ बाबा, मुस्तफा उर्फ बंटी, राजेश तोमर, शिवेन्द्र सिंह उर्फ अंकुर, मददगार बन्धन, प्रिंस, रेहान जेल में है। रवि यादव और मददगार विपुल सिंह फरार है।
Tags: