आजमगढ़: कोरोना काल में टेलीमेडिसिन सेवा में भी दे रही धोखा

Youth India Times
By -
0

जिलाधिकारी द्वारा जारी किये गये 11 डाक्टरों के नम्बरों में अधिकतर सेवा से बाहर
आजमगढ़। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी गई है। मरीजों की सुविधा के लिए सरकार ने टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की है। डॉक्टरों का नंबर जारी किया है। मगर ज्यादातर डॉक्टर फोन ही नहीं उठा रहे हैं। दवा तो दूर मरीजों को दिलासा तक नहीं दे रहे हैं। पड़ताल में सारी व्यवस्था फेल नजर आई। महज तीन डॉक्टरों ने फोन उठाया। ज्यादातर के फोन या तो सेवा में नहीं थे अथवा कॉल फारवर्ड कर दी गई थी। एक डॉक्टर ने घर बुला देखने की बात कही। कुल मिलाकर कोरोना काल में मरीजों के लिए चालू की गई टेलीमडिसिन सेवा में धोखा दे रही है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जिले में टेलीमेडिसिन सेवा की शुरूआत करते हुए 11 सरकारी डॉक्टरों के नंबर जारी किया है। जिस पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक कोई भी व्यक्ति फोन कर अपनी बीमारी बता कर सलाह व दवाओं का नाम ले सकता है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा की गई टेलीमेडिसिन सेवा पूरी तरह से हवा-हवाई ही साबित हो रही है। बुधवार को इस सेवा की पड़ताल के बावत सभी 11 डॉक्टरों के नंबरों पर कॉल किया। 1.50 बजे डॉ. राजनाथ को, 1.52 बजे डॉ. एलजे यादव को व 1.54 डॉ. अभिषेक सिंह को काल किया गया। इन तीनों डॉक्टरों ने फोन उठाया और जो बीमारी के बारे में इनसे बात की गई, उस पर इन्होंने उचित सलाह देने के साथ ही दवा का नाम भी नोट कराया। लेकिन इनके अलावा सूची में शामिल किसी भी डॉक्टर से संपर्क ही नहीं हो सका। डॉ. एके सिंह आर्थो सर्जन का मोबाइल स्वीच ऑफ था। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी श्रीवास्तव अपना नंबर ही फारवर्ड किए थे। 1.58 बजे डॉ. बी राम का फोन तो उठा लेकिन उन्होने फोन पर कोई राय देने के बजाए आवास पर बुलाया और कहा कि आए जाए देख लेते है। टेलीमेडिसिन सेवा की सूची में दो बालरोग विशेषज्ञ शामिल है। इसमें डॉ. एके विमल के नंबर पर जहां इनकमिंग कॉल की सुविधा ही उपलब्ध नहीं थी तो वहीं डॉ. रईस अहमद आऊट ऑफ नेटवर्क कवरेज थे। सर्जन डॉ. सतीश कन्नौजिया का नंबर स्वीचऑफ मिला। ईएनटी डॉ. निर्मल रंजन के नंबर पर 2.03 बजे पूरा कॉल गया लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। सूची में शामिल डर्माटोलॉजिस्ट डॉ. पूनम कुमारी के नंबर पर कॉल करने पर पता चला कि उनका नंबर ही आउट ऑफ सर्विस है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)