घर से टहलने निकला था मृतक, परिवार में कोहराम -वेदप्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र अंन्तर्गत संजरपुर बाजार के समीप मंगलवार की भोर में हुए सड़क हादसे में घर से टहलने निकले 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक पेशे से पेंटर बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर ग्राम निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र लालचंद परिवार की आजीविका चलाने के लिए पेंटिंग का कार्य करता था। रोज की तरह मंगलवार की भोर में राहुल घर से टहलने निकला था। स्थानीय संजरपुर बाजार के समीप तड़के करीब 4.30 बजे वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा मृतक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था।