आजमगढ़: हाईटेंशन तार टूट कर गिरा, कई दुकानों में लगी आग
By -Youth India Times
Tuesday, April 27, 2021
0
आजमगढ़। मेंहनगर में स्थानीय थाना क्षेत्र के घिनहापुर चट्टी के पास गुमटी व दुकानों पर ही जर्जर बिजली का हाईटेंशन तार टूट कर गिर पड़ा। जिससे एक गुमटी समेत कुछ दुकानों में आग लग गई। वहीं दुकान व गुमटी पर मौजूद लोग बाल बाल बच गये। घटना से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह तार को दूर हटाया और आग पर काबू पाया। घिनहापुर (शंभूपुर) चट्टी पर गुमटी व कई पक्की दुकानें स्थित हैं। इसी गुमटी के पास से बिजली विभाग का जर्जर हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है। सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक बिजली का जर्जर तार टूट कर गिर गया और उसकी स्पार्किंग से निकली चिंगारी से चट्टी पर स्थित गुमटी व अन्य कई दुकानों में आग लग गई। दुकान पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे जो बाल-बाल बच गए। टूटकर गिरे तार में बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था। जिसके चलते लोग आग बुझाने के बजाए खुद को बचाना ज्यादा ठीक समझा। सबस्टेशन कम्हरिया पर फोन कर लोगों ने लाइट कटवाई। इसके बाद तार को किनारे कर आग बुझाने की कवायद शुरू हुई। पिलखुवा गांव निवासीदया यादव ठेला पर समोसा टिकिया बेचते थे जो जलकर राख हो गई। भिटकासो गांव निवासी विजय बहादुर यादव की पान की गुमटी भी जल गई, जिससे नकदी व हजारों का सामान जलकर राख हो गया। रेंडा गांव के मुस्तफा की साइकिल बनाने की दुकान थी, इस गुमटी में भी आग लगी और हजारों रुपये के टायर-टयूब के साथ ही उपकरण जल गए। घटना की बात पूछने पर जेई सत्येंद्र गौड़ ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। यदि तार टूटा हुआ है तो उसे ठीक करा कर सप्लाई चालू करा दी जाएगी।