आजमगढ़: उड़ीं आचार संहिता की धज्जियां, चार गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

चारपहिया वाहन पुलिस के कब्जे में
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ 
आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन कर बगैर अनुमति ग्राम प्रधान प्रत्याशी के समर्थन में वाहन जुलूस निकालने वाले चार समर्थकों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चारपहिया वाहन भी अपने कब्जे में ले लिया । मुबारकपुर क्षेत्र अंतर्गत मोहब्बतपुर ग्रामसभा में प्रधान पद का चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी के समर्थन में उसके समर्थकों द्वारा बुधवार को बगैर अनुमति के वाहन जुलूस निकाला गया था। वाहन जुलूस की वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सक्रिय हुई पुलिस ने गुरुवार की सुबह आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने वाले चार लोगों को वाहन सहित पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए लोगों में आकाश सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह, सौरभ सिंह पुत्र राजकुमार सिंह, अजय सिंह उर्फ लक्की पुत्र रमाकांत सिंह तथा शमशेर अली पुत्र अंसार सभी मोहब्बतपुर गांव के निवासी बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)