-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर दुष्कर्म के मामले में आरोपित युवक को शुक्रवार की सुबह उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीते बुधवार को क्षेत्र के भोरमऊ ग्राम अंतर्गत बड़ी तकिया निवासी फैज आलम पुत्र मोईन अहमद उसके घर में घुस गया। आरोपी ने घर में अकेली मौजूद उसकी बहन का मुंह दबा कर उसके साथ मुंह काला किया। शोरगुल सुनकर परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो घर में मौजूद आरोपी युवक परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। मामले की विवेचना निरीक्षक अपराध अवधेश कुमार अवस्थी द्वारा की जा रही थी। पुलिस ने पीड़िता का 161 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज किया तथा उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी अपने घर में छिपा हुआ है। शुक्रवार की सुबह पुलिस आरोपी के घर जा धमकी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।