आजमगढ़: कांग्रेस के महासचिव प्रभारी सगड़ी विधानसभा हरिकेश मिश्रा निष्कासित
By -Youth India Times
Sunday, April 04, 20210 minute read
0
पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर अनुशासन समिति का कड़ा कदम आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ओंकार पांडेय ने बताया कि जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की संस्तुति पर आजमगढ़ कांग्रेस के महासचिव प्रभारी सगड़ी विधानसभा हरिकेश मिश्रा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने के कारण उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति द्वारा पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। श्री पांडेय ने कहा अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध प्रचार करने वाले तथा अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले किसी भी तरह पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त किसी भी नेता कार्यकर्ता को कत्तई बख्शा नहीं जायेगा।