आजमगढ़: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंदा, अधिवक्ता पति जख्मी

Youth India Times
By -
0




बेलईसा कृषि मंडी के समीप हुआ हादसा
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। रानी की सराय थाना अंतर्गत बेलईसा कृषि मंडी के समीप शनिवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे मृतका के अधिवक्ता पति घायल हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल अधिवक्ता का ईलाज अस्पताल में चल रहा है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के दिलौरी ग्राम निवासी व पेशे से अधिवक्ता आशुतोष तिवारी (45) शनिवार की शाम अपनी बीमार पत्नी महक देवी (40) को बाइक पर बैठाकर दवा के लिए जिला मुख्यालय आ रहे थे। शाम करीब 4 बजे बेलईसा कृषि मंडी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक पर पीछे बैठी महिला ट्रक की चपेट में आ गई। दुर्घटना में महिला के पति भी घायल हो गए। घायल महिला को आनन-फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे लोगों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। घायल अधिवक्ता का ईलाज चल रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)