मऊ : पुलिस मुठभेड़ में बदमाश लालू यादव ढेर

Youth India Times
By -
0

आरटीआई कार्यकर्ता बालमुकुंद की हत्या, भदोही में कैश वैन से ₹300000 की लूट सहित 85 मामलों में था वांछित
मऊ। डेढ लाख का इनामी बदमाश लालू यादव को पुलिस ने मार गिराया। तकरीबन 85 मामलों में वांछित लालू यादव को पुलिस ने सराय लखंसी थाना क्षेत्र के भंवरेपुर गांव के सामने मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के मुताबिक लालू यादव पर पचासी मुकदमे थे जिनमें सबसे अहम मुकदमा जौनपुर में एक सर्राफा व्यापारी से दो करोड़ की लूट मिर्जापुर और वाराणसी में सुनार के साथ लूट एवं हत्या का मामला दर्ज है इसके अलावा मऊ में आरटीआई कार्यकर्ता बालमुकुंद की हत्या में वांछित था भदोही में कैश वैन से ₹300000 की लूट की घटना को अंजाम दिया था यहां गार्ड को गोली मारी गई थी पुलिस अधीक्षक के मुताबिक लालू यादव अपने घर चुनाव के मकसद से आ रहा था इसी बीच स्वाट टीम और सराय लखंसी प्रभारी को घटना की सूचना मिली, तदोपरांत पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक में मुठभेड़ की कमान संभालें, इनके निर्देशन में ही मुठभेड़ में लालू यादव मारा गया। क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि घटना तकरीबन 3:45 की है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है उन्होंने बताया कि लालू के साथ एक व्यक्ति और था वह भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)