पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान मरने वाले सरकारी कार्मिकों का ब्यौरा किया तलब लखनऊ। हाईकोर्ट की फटकार के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों से पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान मरने वाले सरकारी कार्मिकों का ब्यौरा तलब किया है। आयोग की तरफ से बुधवार को इस बारे में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं। हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को इन मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया था। बताते चलें कि पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगाये गये इन सरकारी कार्मिकों जिनमें शिक्षक, सुरक्षा कर्मी, पोलिंग पार्टी में शामिल अन्य सरकारी अधिकारी व कार्मिक शामिल हैं पिछले तीन चरणों के मतदान के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए और इनमें से कई लोगों की मौत हो गयी। अब आयोग ऐसी सारी मौतों का ब्यौरा संकलित करवा रहा है।