कुलदेवता को चढ़ाई शराब पीने से छः मरे, छः गंभीर

Youth India Times
By -
0

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना हाथरस गेट इलाके के गांव नगला सिंघी में संदिग्ध हालत में छह लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन से ज्यादा की हालत बिगड़ गई। इनमें से कुछ को उपचार के लिए अलीगढ़ भेजा गया है। मौत का कारण किसी व्यक्ति द्वारा इन सभी को शराब पिलाया जाना बताया जा रहा है। प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। थाना हाथरस गेट इलाके के गांव नगला सिंघी में 26 अप्रैल की शाम को कुछ लोगों ने अपने कुल देवता की पूजा की थी। 
ऐसा प्रचलन है कि वहां के लोग कुलदेवता पर शराब चढ़ाते हैं और फिर से प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। आरोप है कि गांव के ही रामहरि ने इन लोगों को 20 क्वार्टर देसी शराब बेची थी। इस शराब को पीकर कई लोगों की हालत बिगड़ गई। इनमें से एक व्यक्ति की मंगलवार की दोपहर को हालत बिगड़ गई और उसकी गांव में मौत हो गई। उसे गांव के लोगों ने गांव में ही दफना दिया। चार अन्य लोगों की मंगलवार की शाम को हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। एक की मौत बुधवार सुबह हुई। तीन शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। करीब आधा दर्जन और लोगों की हालत गंभीर है। इन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ भेजा गया है। जिलाधिकारी रमेश रंजन और एसपी विनीत जायसवाल मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। वहीं, मृतकों के परिजनों का आरोप है कि प्रधानी की रंजिश के चलते राम हरि ने जहरीली शराब पिलाई है और इसकी वजह से यह मौतें हुई हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)