आजमगढ़: शहर में शोपीस बने लाखों की लागत से निर्मित फौव्वारे

Youth India Times
By -
0

कुंभकरणी निद्रा में लीन है जिला व नपा प्रशासन
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले के तत्कालीन कलेक्टर सुहास एलवाई के प्रयास से नगर के तमाम चैराहों का चैड़ीकरण किए जाने के साथ ही वहां सुंदरीकरण के लिए तमाम संस्था ने आगे हाथ बढ़ाया था। जनपद के कई चैराहों पर बनाए गए पार्क में अत्याधुनिक फौव्वारे भी स्थापित किए गए। इनकी देखरेख का जिम्मा नगर पालिका प्रशासन को दिया गया लेकिन बदहाल नगर पालिका प्रशासन फौव्वारों की देखभाल को कौन कहे इन सभी व्यवस्थाओं पर अपनी आंख मूंदे बैठा है। इतना ही नहीं जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी कुंभकरणी निद्रा में लीन हैं नहीं तो लाखों की लागत से तैयार फौव्वारा की कोई सुध नहीं लेता यह बात लोगों के गले के नीचे नहीं उतर रही। तत्कालीन जिलाधिकारी सुहास एलवाई के प्रयास से नगर के कई चैराहों सुन्दरीकरण के लिए शिक्षा एवं चिकित्सा से जुड़े जनपद की तमाम संस्थाओं ने कदम बढ़ाया। कुछ समय तक फौव्वारे चले भी लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते इनका संचालन अचानक बंद हो गया। नगरवासियों ने इस ऐतिहासिक नगर की सुंदरता में चार चांद लगाने वाले इन फौव्वारों का संचालन कराने के लिए जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)