एकदूजे के बन प्रेमी युगल ने दुनिया को कहा अलविदा
By -
Thursday, April 01, 2021
0
अंबेडकर नगर। उप्र के अंबेडकर नगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के हुसेनपुर गिरंट ग्राम पंचायत के पूरा चौबे मजरे में बुधवार बीती रात्रि को नाबालिग प्रेमी व प्रेमिका ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्रेमिका की मौत हो गयी। जबकि प्रेमी की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में चले इलाज के दौरान प्रेमी ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हंसवर थाना क्षेत्र के पूरा चौबे निवासी सत्यम (16) पुत्र संतराम व गांव के ही नमिता(16) पुत्री रामसुंदर के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान प्रेमी युगल लोगों की नजरों से बचकर एक दूसरे से चोरी छुपे मिल भी रहे थे।
Tags: