आजमगढ़। किसी बड़ी घटना की सूचना पर अभियुक्तों की तलाश में निकली स्वात टीम, सर्विलांस और देवगांव पुलिस द्वारा बनारपुर गांव के पास एक मोटर सायकिल पर सवार तीन अभियुक्तों को रूकने का इशारा किया। उक्त मोटर सायकिल सवार द्वारा पुलिस पर फायरिंग झोंक दिया गया। बचाव करते पुलिस बल द्वारा भी फायरिंग की गई। इस गोलीबारी में एक अभियुक्त साह कमर के पैर में गोली लगी। अन्य दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये। क्षेत्राधिकारी लालगंज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।