उभांव एसएचओ की अगुवाई में जिला बदर अपराधी के विरुद्घ डूगडुगी बजाकर की गई कार्यवाही

Youth India Times
By -
0


Report- Ashok jaiswal
बलिया। उभांव एसएचओ द्वारा उभांव गांव के जिला बदर अपराधी के विरुद्ध गुरुवार को डूगडुगी बजाकर कार्रवाही सुनिश्चित कराई गई। 
आगामी त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा पिछले 5 अप्रैल को निर्गत आदेश के अनुपालन में 6 माह के लिए जिला बदर किए गए अपराधी सद्दू पुत्र मन्नू मियां निवासी व थाना उभांव को एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्रा एवं उप निरीक्षक राघव राम द्वारा उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रित अधिनियम 1970 की धारा (3) की उप धारा 3 के अंतर्गत 6 माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही डुगडुगी बजाकर व मुनादी करा कर की गई। उक्त अभियुक्त को जनपद बलिया की सीमा से बाहर रहने का स्थान व गतिविधियों की सूचना प्रत्येक माह की 10 तारीख को जनपद मऊ के थाना हलधरपुर को देने हेतु अधिसूचित कर कार्रवाई का तामिला कराया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)