पिता ने लोहे के रम्मे से वार कर पुत्र को उतारा मौत के घाट
By -Youth India Times
Sunday, April 04, 20211 minute read
0
Report-Ashok jaiswal संवरुपुर गांव में शनिवार की रात हुई घटना बलिया। बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के संवरुपुर गांव में शनिवार की रात पिता-पुत्र के बीच हुए किसी बात को लेकर विवाद में पिता ने अपने ही पुत्र को लोहे के रम्मा से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दी। मामले में मृतक की पत्नी पार्वती देवी की तहरीर पर पुलिस ने पिता व भाई के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी। आरोपी फरार बताये जा रहे है। बताते है कि संतोष राम (40) पुत्र लालभुखन राम मजदूरी करता है। शनिवार को दिन भर रसड़ा बाजार में काम करने के बाद देर शाम को घर पहुंचा। घर पहुंचते ही उसके पिता लालभुखन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच उसके दो अन्य छोटे भाई भी आ गये और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इसी दौरान घर मे रखे लोहे के रम्मे से उसके पिता ने उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराकर रात में ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे रसड़ा सीएचसी ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। ग्रामीण घटना की कोई ठोस वजह तो नही बता रहे, लेकिन उनके बीच तरह-तरह की चर्चा की जा रही है।