आजमगढ़: ट्रेजरी चालान बनवाने के लिए उड़ रही कोविड नियमों की धज्जियां
By -Youth India Times
Sunday, April 04, 20211 minute read
0
सुबह से लग रही लंबी लाइन, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बेपरवाह आजमगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रसार के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। बैंकों से ट्रेजरी चालान बनवाने के लिए सुबह से लंबी लाइन लग रही है। इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रहीं थी और जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बेपरवाह बना है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को जिला प्रशासन किस प्रकार अनदेखी कर रहा हैं, इसका अंदाजा लगाया जा सकता हैं। जिले में द्वितीय चरण में 19 अप्रैल को जिले में प्रधान, बीडीसी सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए चुनाव होना है। सात व आठ अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, लेकिन उसके पूर्व जमानत राशि के लिए ट्रेजरी चालान बनवाना चुनाव से पूर्व की जंग के समान साबित हो रही है। रविवार को अवकाश के बाद भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धारित बैंक खुले रहे। मुख्य गेट से लेकर दूर तक सुबह से ही लंबी लाइन लगी रही, लेकिन इस दौरान किसी के चेहरे पर कोरोना का खौफ नहीं दिख रहा था। न तो शारीरिक दूरी का कोई पालन कर रहा था और ना ही लोग मास्क लगाए थे। बस चिता थी तो, इस बात की कब मेरा नंबर ट्रेजरी चालान के लिए पैसा जमा करने का आएगा। सुबह चार बजे से ही भारतीय स्टेट बैंक लालगंज मुख्य गेट से लाइन लगनी शूरू हुई। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर प्रत्याशी या उनके स्वजन 35 से 40 किमी की दूरी तय कर चालान फार्म के माध्यम से पैसा जमा करने के लिए लाइन में खड़े देखे गए।