आजमगढ़: क्षेत्र पंचायत प्रत्याशियों ने की पुनर्मतदान की मांग

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मेंहनगर तहसील अंन्तर्गत मोहम्मदपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत विषहम मिर्जापुर में क्षेत्र पंचायत पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने जिला प्रशासन से पुनर्मतदान की मांग की है।
बताते हैं कि मेंहनगर तहसील अंतर्गत मोहम्मदपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिषहम मिर्जापुर मैं वार्ड संख्या 93 के क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु कुल 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था। नामांकन वापसी की तिथि 11 अप्रैल को एक प्रत्याशी हेमंत पुत्र जयप्रकाश ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद क्षेत्र पंचायत में कुल तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। विगत 19 अप्रैल को मतदान के दिन पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदाताओं को उपलब्ध कराए गए मतपत्र में उन चारों प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह से युक्त मतपत्र दिए गए। ऐसे में तमाम मतदाताओं ने नामांकन वापस ले चुके प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर भी अपनी मुहर लगा दी। अब चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने विधि एवं निर्वाचन नियमावली के विरुद्ध हुए इस कार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए पुनर्मतदान की मांग की है। इस संबंध में प्रत्याशियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)