आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में दूल्हा हत्याकांड का आरोपी शाह कमर घायल
By -Youth India Times
Friday, April 09, 2021
0
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली अन्तर्गत बनारपुर गांव के पास शुक्रवार कि शाम दूल्हा हत्या काण्ड में आरोपी शाह कमर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके दो साथी पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गए । वह किसी घटना को अजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस ने उसकी घेरा बंदी कर दी। इस दौरान हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार पुरस्कार देने की घोषणा की है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज मसीरपुर सिनेमा हाल के बीच में गत वर्ष दुल्हा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसमें शाह कमर पुत्र हाजी सेहल आरोपी था। घटना को लेकर पुलिस काफी समय तक गुमराह रही। उक्त मामले में जेल गया शाह कमर जमान पर जेल से छूटा है। सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की बनारपुर के पास कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे। जानकारी मिलते ही देवगांव थाना प्रभारी एसपी सिंह लालगंज चैकी प्रभारी अनिल सहित स्वाट टीम ने बदमाशो की घेरा बंदी कर दी। बुलेट से आ रहे बदमाशो को पुलिस ने रूकने का इसारा किया। पुलिस से घिरे बदमाशो ने फयरिंग कर दी। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में शाह कमर घायल हो गया। उसके दो साथी फरार हो गए। फरार बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। घायल को सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया। डॉक्टर ने रेफर कर दिया। सीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस टीम को 10 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की।