तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी, पांच घायल

Youth India Times
By -
0

Report- Ashok jaiswal
बलिया। मठ योगेन्द्र गिरी में बिहार की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे एक मिठाई की दुकान में जा घुसी। हादसे में चालक सहित दुकानदार व अन्य पांच लोग घायल हो गए। इस हादसे में कार के साथ ही दुकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सोनबरसा अस्पताल पहुचाया तथा कार को अपने कब्जे में ले लिया। 
इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह का कहना है कि एक सफेद रंग की कार बिहार से बैरिया की तरफ तेजी से जा रही थी। जब वह मठ योगेंद्र गिरी से गुजर रही थी कि सामने से बाइक से आ रहे अभय सिंह (25) निवासी कर्णछपरा को टक्कर मारते हुए सुरेंद्र वर्मा के चाय की दुकान में जा घुसी। जिससे दुकानदार सुरेंद्र वर्मा (50), उसकी पत्नी कलावती देवी (48) व दुकान में चाय पी रहे गर्जन पासवान (70) निवासी योगेंद्र गिरी के मठिया व कार चालक हिमांशु सिंह निवासी बेऊर थाना सहतवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद वहां कोहराम मच गया। राहगीर घायलों की मदद को दौड़ पड़े। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई तथा पांचों घायलों को सोनबरसा के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। कार में खाली शराब की बोतल व गिलास के मिलने की भी चर्चा है। चौकी प्रभारी के अनुसार चालक बुरी तरह घायल है। इसलिये उससे आने व जाने की जानकारी नहीं ली जा सकी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)