आजमगढ़: सराफा व्यवसायी ने पुलिस पर मारपीट व आभूषण लूटने का लगाया आरोप

Youth India Times
By -
1 minute read
0

-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस की पिटाई से घायल सराफा व्यवसायी व विहिप के नेता आशीष गोयल ने पुलिस पर राइफल की बट से मारने-पीटने तथा शरीर पर मौजूद आभूषण छीन लेने का गंभीर आरोप लगाया है। शहर कोतवाली परिसर में बैठाए गए दहशत जदा सराफा व्यवसायी ने एसडीएम सदर व सीओ सिटी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मीडिया से हुई बातचीत के दौरान पीड़ित व्यवसायी आशीष गोयल ने कहा कि मेरी दुकान पर पहुंचे एसडीएम सदर व सीओ सिटी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अभी तो तुम्हारा भवन गिराया है आज तुम्हारी जो गति करेंगे उसे तुम जीवन भर याद रखोगे। इस धमकी से भयभीत आशीष गोयल का कहना है कि वर्ष 2001 में मेरे पिता व चाचा का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी। मेरे साथ आज पुलिस ने जो व्यवहार किया है, उससे मुझे 20 वर्ष पूर्व हुई घटना की याद ताजा हो गई है। उन्होंने आशंका जाहिर किया कि प्रशासन की मिलीभगत से मेरे साथ भी कहीं मेरे दिवंगत परिजनों जैसा व्यवहार न किया जाए। इसके लिए मैं न्याय मांगने उस हर चौखट पर जाऊंगा जहां मेरी पीड़ा को समझा जा सके। व्यवसायी के साथ हुई इस घटना की चहुंओर निंदा हो रही है। साथ ही लोग प्रशासन के इस तानाशाही रवैए से खिन्न नजर आए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025