आजमगढ़: आधुनिक चिकित्सा में विशिष्ट नर्स का अहम रोल-डीआईजी

Youth India Times
By -
0

माँ शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिग कोलज बिजरवाँ छात्र-छात्राओं का कैपिंग सेरेमनी का हुआ आयोजन
आजमगढ़। माँ शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिग कोलज बिजरवाँ आजमगढ़ द्वारा बी0एस0सी0 नर्सिंग (2019-20) के छात्र/छात्राओं का कैपिंग सेरेमनी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबाष चन्द्र दूबे डी0आई0जी0 आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात आगत अतिथियांे द्वारा 40 छात्र/छात्राओं को मोमबत्ती जलाकर मानवता की सेवा की शपथ दिलाया गया। 
मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र दुबे डी0आई0जी0 आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा में विशिष्ट नर्स का अहम रोल है और केवल कड़ी मेहनत, लगन एवं समर्पण से ही उच्च शिक्षा द्वारा विशेषज्ञ नर्स बना जा सकता है। जिस तरह आज चिकित्सा का महत्व है उसी प्रकार विशिष्ट नर्सिंग भी महत्वपूर्ण है। संस्था के निदेशक जी को हम बधाई देते है कि आप के द्वारा किया गया नर्सिंग शिक्षा का कार्य अतिसराहनीय है। संस्था द्वारा नर्सिंग शिक्षा के द्वारा समाज और मानवता की सेवा करने सहायता कर रहा है। निश्चित ही यहा से शिक्षित बच्चे देश और प्रदेश के लिए वरदान साबित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के निदेशक डा0 अशोक कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं प्रतिक चिन्ह भेट कर किया एवं सभी छात्र/छात्राओं को शुभकामनाए दी। 
इस अवसर पर कार्यक्रम में स्वागत गीत पूजा गौड़ ने प्रस्तुत किया एवं संचालन डा0 अजीत पाण्डेय ने किया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य जोमी वर्गीस ने सभी का आभार व्यक्त ंिकया। इस मौके पर डी0के0 चैबे, डा0 राजन बाबू, श्रीनू पी बालन, दीनू जैकब, अरूण श्रीवास्तव, सास्वत सिंह, सर्वेस सिंह, मो0 कलीम अली, प्रतिभा यादव, प्रज्ञा पाठक, गीता, पूनम, संदीप मौर्या, सूर्या, जय सिंह, खुशबु तिवारी, सरफाज, अंकुर ंिसंह, आदित्य पाठक, सुधीर विश्वकर्मा, आलोक श्रीवास्तव बृजेश आदि समस्त छात्रध्छात्राये उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)