आजमगढ़ : प्रत्याशी व समर्थकों के साथ घर-घर घूम रहा कोरोना ?
By -Youth India Times
Saturday, April 03, 2021
0
संक्रमण काल के बावजूद नहीं चेत रहे लोग
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण काल अभी थमा नहीं और इसी बीच अपने प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई। फिर क्या इस चुनावी दंगल में भाग्य आजमा रहे लोग अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए दरवाजे-दरवाजे पहुंच कर समर्थन मांग रहे हैं। मतदाता भी उनसे मिलने के लिए मजबूर है। ग्रामीण जनता से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को होली पर्व के बहाने गले मिलते देख यही कहा जा सकता है कि कहीं ऐसे माहौल में इनके साथ कोरोना वायरस तो नहीं घूम रहा। इस संक्रामक बीमारी से बचने के लिए शासन और प्रशासन से चेतावनी जारी की जा रही है लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा। सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग बेखौफ होकर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। सैनिटाइजर के इस्तेमाल जैसी बात तो लगता है बरसों पुरानी हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय जो चुनावी माहौल चल रहा है यदि लोग सतर्कता नहीं बरत रहे तो वह दिन दूर नहीं जब कोरोना से ग्रस्त लोगों के लिए इलाज की सुविधाएं कम नजर आने लगेंगी। ऐसे में यही उचित होगा कि समर्थन के चक्कर में लोग मतदाताओं को रिझाने के लिए उनसे गले ना मिलें और ना ही हाथ मिलाएं। न जाने किस रूप में और कहां कोरोना से मुलाकात हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। जिला प्रशासन को भी ऐसे माहौल में लोगों को जागरुक एवं सतर्क करने की आवश्यकता है।