बेड के लिए आईजी के आगे गिड़गिड़ाया सिपाही

Youth India Times
By -
0


जिंदगी और मौत जूझ रही कोरोना पॉजिटिव पत्नी
बरेली। हेड कांस्टेबल की कोरोना पॉजिटिव पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। उसकी हालत नाजुक है लेकिन उसे बेड नहीं मिल पा रहा है। सिपाही ने मंगलवार को आईजी से गुहार लगाई है कि साहब मुझे बेड दिलवा दो। बदायूं में बिसौली के रहने वाले हेड कांस्टेबल आसिफ मिर्जा का परिवार बरेली में नकटिया पीएसी क्वार्टर में रहता है। आसिफ मिर्जा की ड्यूटी पीलीभीत पुलिस लाइन में है। पांच दिन पहले उनकी पत्नी नासिरा की हालत बिगड़ गई थी। जिस पर संजय नगर स्थित गंगवार नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। उनका कोरोना टेस्ट कराया गया।
एंटीजन में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद आसिफ मिर्जा कोविड-19 हॉस्पिटल में बेड तलाशने लगे। लेकिन तीन दिन से उन्हें बेड नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से उनकी पत्नी की हालत और ज्यादा नाजुक हो गई है। उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। उनका ऑक्सीजन लेवल भी घटता जा रहा है। परेशान होकर मंगलवार को आसिफ मिर्जा ने आईजी रेंज रमित शर्मा को फोन कर बेड दिलवाने की गुहार लगाई। जिस पर आईजी ने एसीएमओ को फोन कर बेड दिलाने के लिए कहा है। हालांकि देर रात तक स्वास्थ्य विभाग सिपाही की पत्नी को बेड उपलब्ध नहीं करवा पाया। कांस्टेबल आसिफ मिर्जा ने फोन पर बताया कि उनकी पत्नी की हालत नाजुक है। लेकिन मंगलवार रात 10 बजे तक उन्हें बेड नहीं मिल पाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)