आजमगढ़ : बीडीसी प्रत्याशी को धमकी देने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे

Youth India Times
By -
0

-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। रानी की सराय थाने की पुलिस ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
रानी की सराय थानाप्रभारी दिलीप कुमार सिंह के अनुसार क्षेत्र के टेकमलपुर ग्राम निवासी शिवपाल सिंह पुत्र कालिका सिंह क्षेत्र पंचायत चुनाव में अपना नामांकन किया है। इसी पद के लिए स्थानीय खैरपुर जगजीवन ग्राम निवासी रामनरेश यादव पुत्र हरिहर यादव भी चुनाव लड़ रहा है। बीडीसी प्रत्याशी शिवपाल सिंह का आरोप है कि बीते रविवार को विपक्षी प्रत्याशी रामनरेश यादव ने उनके फोन पर नामांकन पत्र वापस लेने के लिए दबाव बनाया। इंकार करने पर उसने शिवपाल सिंह को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस धारा 386 व 506 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। सोमवार की दोपहर स्थानीय थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अरविंद कुमार व उनके सहयोगी पुलिसकर्मी ने नामजद किए गए रामनरेश यादव को क्षेत्र के सेमरहा अंडरपास के समीप अपनी गिरफ्त में ले लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)